परिवहन व्यवसायियों की समस्या को लेकर सूबे के श्रम एवं वन मंत्री से मिला उत्तराखंड परिवहन महासंघ का प्रतिनिधि मंडल

परिवहन व्यवसायियों की समस्या को लेकर सूबे के श्रम एवं वन मंत्री से मिला उत्तराखंड परिवहन महासंघ का प्रतिनिधि मंडल
ऋषिकेश- उत्तराखंड परिवहन महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के वन एवं श्रम मंत्री हरक सिंह रावत से उनके आवास डिफेंस कॉलोनी देहरादून में मिला।इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने काबीना मंत्री से परिवहन व्यवसायियों की समस्या को लेकर विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने वन एवं श्रम मंत्री को अवगत कराया कि कोरोना संक्रमण के कारण वाहनों का संचालन बिल्कुल नहीं हो पाया है ।जिस कारण चालक परिचालकों को परिवार का भरण पोषण करने में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है ।वाहन स्वामियों द्वारा शुरू के 2 महीने चालक परिचालकों को वेतन दे दिया गया था। लेकिन अब वाहन स्वामी चालक परिचालकों को वेतन देने में सक्षम नही है ।अतः समस्त व्यवसायिक वाहनों के चालक परिचालकों को सरकार से 10 से रु 15 हजार आर्थिक सहायता देना नितांत आवश्यक है। वहीं प्रतिनिधिमंडल ने यह भी अवगत कराया कि वाहनों का संचालन होने पर वाहन स्वामी वाहनों की टैक्स इंश्योरेंस एवं अन्य कई खर्चा उठाने में सक्षम नहीं है अतः वर्ष 2013 की आपदा के कारण जिस तरह से तत्कालीन सरकार द्वारा वाहन स्वामियों का 2 वर्ष का टैक्स माफ किया गया था उसी तरह वर्तमान सरकार को भी चाहिए कि वह भी कम से कम 2 वर्ष तक टेक्स माफ करें । परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय नेता ने कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी काबीना मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया जिसपर उन्होंने आगामी कैबिनेट बैठक पर विचार करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया । प्रतिनिधिमंडल में संदीप गुप्ता पूर्व राज्य मंत्री , राकेश अग्रवाल पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष , विनय सारस्वत जी अध्यक्ष विक्रम टेंपो महासंघ , नवीन रमोला अध्यक्ष यातायात एवं पर्यटन , गोपाल सिंह नेगी अध्यक्ष रूपकुंड , विजय पाल सिंह रावत अध्यक्ष टैक्सी यूनियन , भगवान सिंह राणा अध्यक्ष जीप कमांडर यूनियन , प्यार सिंह गुनसोला आदि शामिल थे।