कोविड 19 के लिए नही कटेगा स्वच्छता प्रहरियों का वेतन,मुख्यमंत्री ने मेयरों के प्रतिनिधि मंडल के आग्रह पर दिए आदेश

कोविड 19 के लिए नही कटेगा स्वच्छता प्रहरियों का वेतन,मुख्यमंत्री ने मेयरों के प्रतिनिधि मंडल के आग्रह पर दिए आदेश
ऋषिकेश- उत्तराखंड स्वच्छता प्रहरियों का वैश्विक महामारी कोरोना जंग के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए काटे जा रहे 1 दिन के वेतन पर तत्काल प्रभाव से सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रोक के आदेश दे दिए हैं। नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की दोपहर उनके सहित मेयर देहरादून ,रुद्रपुर ,काशीपुर ने मुख्यमंत्री शिष्टाचार भेंट की ।इस दौरान मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि कोविड-19 को देखते हुए प्रदेश के कर्मचारियों का जो 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में काटा जा रहा है उसमें सफाई कर्मियों का वेतन ना काटा जाए। प्रतिनिधिमंडल की तमाम बातें गौर से सुनने के पश्चात मुख्यमंत्री ने तुरंत सचिव वित्त को इस संदर्भ में तत्काल प्रभाव से स्वच्छता प्रहरियों का वेतन ना काटे जाने के आदेश जारी कर दिए। इस त्वरित कारवाई पर प्रतिनिधि मंडल की ओर से मुख्यमंत्री का आभार जताया गया। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा , मेयर रुद्रपुर राम पाल सिंह एवं मेयर काशीपुर उषा चौधरी शामिल रही।