
बलिदान दिवस पर भाजपा मुख्यालय में महापौर ने डा श्यामा प्रसाद मुर्खजी को दी श्रद्वांजलि
ऋषिकेश-नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि पर भाजपा मुख्यालय में उन्हें भावपूर्ण स्मरण कर उनके चित्र पर श्रद्वा सुमन अर्पित किए।
मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जहां जनसंघ के संस्थापक डा श्यामा प्रसाद मुर्खजी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रुप में मनाई वहीं नगर निगम महापौर ने भाजपा मुख्यालय में जनसंघ के संस्थापक डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर महापौर ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाकर प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्रीअमित शाह ने डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि है। एक जमाने में यह नारा गूंजा करता था जहां बलिदान हुए मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है वह सारा का सारा है ।आज केंद्र की मजबूत सरकार की बदौलत वो नारा सच साबित हुआ।उन्होंने डॉ. मुखर्जी के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए कहा कि आर्दश राजनीति की अलख जगाने वाले डा मुखर्जी ने सबसे पहले धारा 370 के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने कश्मीर में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान को लेकर आंदोलन किया।परिणामस्वरूप कश्मीर से परमिट राज खत्म हुआ।