कोरोना योद्वा के रूप में राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल का हुआ सम्मान

कोरोना योद्वा के रूप में राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल का हुआ सम्मान
ऋषिकेश-कोरोना जंग में लोगों की भरपूर मदद करने के लिए नीरजा चैरिटेबल ट्रस्ट ने राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल को सम्मानित किया।
मंगलवार की सुबह ट्रस्ट से जुड़े सदस्य गढवाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष कृष्ण सिंंघल के भारत भूमि गेस्ट हाऊस स्थित कैम्प कार्यालय पहुंचे जहां कोविड-19 की जंग में राज्य मंत्री द्वारा पिछले 3 माह के दौरान नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों की, की गई मदद के लिए उनका अभिनंदन किया गया। कोरोना योद्वा के रूप में ट्रस्ट ने राज्य मंत्री को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राज्यमंत्री सिंघल ने कहा कि जन सेवा ही उनका एकमात्र मिशन है। अपने सम्मान के लिए ट्रस्ट का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि इस सम्मान से उन्हें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।इस दौरान
ट्रस्ट की अध्यक्ष नीरजा गोयल, महासचिव मनीष अग्रवाल, पूर्व प्रधानाचार्य डी0पी0 एस0 रावत , अंसल गोयल, हरीश आनंद , आशीष शर्मा आदि उपस्थित रहे ।