खदरी में मंडरा रहा है “डेंगू” का खतरा

खदरी में मंडरा रहा है “डेंगू” का खतरा
ऋषिकेश-कोविड 19 कोरोना वायरस का खतरा अभी कम नहीं हुआ लेकिन साथ ही मानसून की आहट के साथ ही डेंगू के खतरों की आशंका से श्यामपुर न्याय पँचायत की ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के लोग चिन्ता में हैं।
वार्ड नम्बर छह के स्थानीय निवासी विकास जोशी और मोहन सिंह का कहना है कि राजकीय इंटर कालेज खदरी से पॉलिटेक्निक संस्थान को जाने वाली सड़क पर बनी ड्रेनेज नालियाँ कूड़े से पूरी तरह जाम हो चुकी हैं जिससे हल्की सी बारिश के बाद नालियों में कूड़ा फँसने के कारण दुर्गन्ध भरा पानी सड़क पर बहने लगता है। नतीजन नालियों में मच्छर पनपने लगे हैं।हर सप्ताह हो रही बारिश से एडीज मच्छरों के लार्वा को पनपने के लिए माकूल मौसम बन जाता है।गौरतलब है कि पिछले साल ऋषिकेश में डेंगू ने स्थानीय प्रशासन की मुसीबतें बढ़ा दी थी।इस बार भी यदि डेंगू एक बार डेंगू पनप गया तो कोरोना से लड़ रहे स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन की मुशिबतें बढ़ सकती हैं।शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र का कहना है कि वर्षो पूर्व मलेरिया की रोकथाम के लिए मलेरिया विभाग द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में बर्षात शुरू होने से पूर्व डीडीटी का छिड़काव कराया जाता था लेकिन सरकार द्वारा मलेरिया विभाग की समाप्ति के बाद अब डीडीटी के छिड़काव बन्द होने से डेंगू फैलने के खतरे बढ़ने की आशंका प्रबल होगयीं हैं।प्रशासन को समय रहते डेंगू से निपटने के प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है।खड़क माफ के वार्ड नम्बर छह में स्थानीय महिलाओं ने मिलकर नालियाँ साफ की।इनमें सीता देवी,इन्दु ध्यानी,लक्ष्मी देवी भट्ट,कौशल्या देवी,निर्मला देवी,मधु देवी,पुष्पा जोशी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।