मानसिक रुप से ग्रस्त युवक ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या

मानसिक रुप से ग्रस्त युवक ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या
ऋषिकेश -ऋषिकेश कोतवाली अंतर्गत शांति नगर में मानसिक तनाव से पीड़ित एक युवक ने अपने कमरे में लगे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली ।घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश निवासी 20 वर्षीय युवक मोहित जो कि पिछले 8 महीने से यहां शांति नगर में किराए के मकान में निवास कर रहा था,जो कि दुकानों पर पानी सप्लाई का कार्य करता था। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के चलते वह मानसिक रूप से परेशान था। जिसे रविवार की रात को लोगों ने अपने कमरे में जाते हुए देखा और सोमवार की सुबह उसके जब कमरे का दरवाजा 9 बजे तक नहीं खुला तो मकान मालिक ने घर की खिड़की से झांक कर उसे कमरे में देखा।भीतर का नजारा देख उनके होश उड़ गये।मोहित पंखे से लटका हुआ था।घटना की सूचना क्षेत्र के नगर पार्षद शिव कुमार गौतम को दी गई ,जिस ने मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा खोलाऔर पुलिस को इस मामले की सूचना दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई प्रारंभ कर जांच शुरू कर दी है।