ज्वैलरी कारोबार की चमक हमेशा रहेगी बरकरार-संजय पंवार

ज्वैलरी कारोबार की चमक हमेशा रहेगी बरकरार-संजय पंवार
ऋषिकेश- सोने की चमक कभी कभी कम नही हो सकती।कोरोना काल में काम धंधा ठप होने के बाद भी सोने के दाम आसमान छू रहे हैं। बाजार का ट्रेंड इस उद्योग के पक्ष में ही है।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार विवाह उत्सव में मेहमानों की संख्या पर प्रतिबंध लग गया है। मंडप और सजावट आदि पर लोग खासी रकम खर्च करते थे। उस पर भी अंकुश लग गया है।लेकिन इसके बावजूद ज्वैलरी की दुकानों का सन्नाटा शादियों के सायें के चलते टूट रखा है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार विवाह उत्सव में मेहमानों की संख्या पर प्रतिबंध लग गया है। मंडप और सजावट आदि पर लोग खासी रकम खर्च करते थे। उस पर भी अंकुश लग गया है। यही रकम लोग आभूषण की खरीद पर लगा रहे हैं। इससे उनका धन सुरक्षित रहेगा और आड़े वक्त में उन्हें अच्छी कीमत भी दिलाएगा। जून के अंतिम सप्ताह में कई साए हैं। ऐसे में ग्राहक की मौजूदगी शोरूम में अनलॉक वन में बनी हुई है। व्यापारियों ने भी शारीरिक दूरी के अनुपालन के दुरुस्त इंतजाम किए हैं। कारोबार की स्थिति को लेकर शहर के पंवार आभूषण के संचालक संजय पंवार का कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते दुनियाभर में कामधंधे पर इसका असर पड़ा है।ज्वैलरी व्यवसाय भी इससे अछूता नही है।लेकिन विवाह समारोह में सरकार की सख्त गाइडलाइन की वजह से आभूषणों में निवेश एक समझदारी भरा कदम है जिसका असर आने वाले दिनों में और बेहतर दिख सकता है।उन्होंने बताया कि हम ग्राहक को एक सीट छोड़ कर बैठा रहे हैं। सैनिटाइजेशन हो रहा है। ग्राहक को अहसास होना चाहिए कि वह पूरी तरह संक्रमण रहित माहौल में हैं। सायों के चलते ग्राहक बाजार में है।उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के समय को छोड दें तो शेष समय के टर्न ओवर पर खासा अंतर आएगा। शोरूम में सरकार की गाइड लाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है।