परिवहन व्यवसायियों ने कृषि मंत्री से लगाई मदद की गुहार

परिवहन व्यवसायियों ने कृषि मंत्री से लगाई मदद की गुहार

ऋषिकेश-वैश्विक महामारी के चलते आर्थिक तंगी झेल रहे परिवहन व्यवसायियों ने कृषि मंत्री सुबोध उनियाल से मदद की गुहार लगाई है।

शनिवार को उत्तराखंड परिवहन महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने सूबे के कृषि मंत्री से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें मुख्यमंत्री के लिए प्रेषित ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे ज्ञापन में महासंघ ने अवगत कराया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते चारधाम यात्रा ठप है। जिससे परिवहन व्यवसायियों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने राज्य के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के ऋषिकेश आगमन पर उन्हें 2 सूत्री मांग पत्र सौंपा। परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने कृषि मंत्री को अवगत कराया कि कोरोनावायरस की वजह से परिवहन व्यवसाय की कमर पूरी कैसे टूट चुकी है ।चालक परिचालकों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। उनके घरों के चूल्हे बुझने की नौबत आ गई है जिसके लिए सरकार की ओर से दस से प्रंदह हजार रुपए की आर्थिक मदद तुरंत प्रदान की जाये। ज्ञापन में समस्त कमर्शियल वाहनों का टैक्स 2 वर्ष के लिए माफ किए जाने की मांग भी मुख्यमंत्री से की गई। प्रतिनिधि मंडल की तमाम बातें गौर से सुनने के पश्चात कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे इस संदर्भ में शीघ्र मुख्यमंत्री से मिलकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करवाएंगे। किसी मंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में उत्तराखंड विक्रम टेंपो महासंघ के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, लोकल रोटेशन के अध्यक्ष नवीन चंद रमोला ,जीप कमांडर यूनियन के अध्यक्ष भगवान सिंह राणा, टेक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, रूपकुंड पर्यटन विकास सहकारी संघ के अध्यक्ष गोपाल सिंह नेगी, प्यार सिंह गुनसोला, मदन कोठारी, बलवीर सिंह रौतेला आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: