राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल की सक्रियता से बची गाय की जान

राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल की सक्रियता से बची गाय की जान
ऋषिकेश- राज्यमंत्री कृष्ण सिंघल की सक्रियता ने आज एक गाय की जान बचा दी।एक और शहर में पशुओं के प्रेम का ढकोसला करने वालों की लम्बी फेहरिस्त है जो महज दिखावे और फोटो छपवाकर मीडिया में छाये रहने के प्रयासों में अक्सर जुटे रहते हैं वहीं कुछ लोग दिखावे के बजाए धरातल पर कार्य करने में यकीन रखते हैं।राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल का नाम भी उन जनप्रतिनिधियों में शामिल है जोकि मुसीबत के वक्त अपने तमाम जरूरी काम छोड़कर भी लोगों की मदद करते हुए नजर आते हैं।उनका पशुओं के प्रति प्रेम भी किसी से छिपा नही है।इस बात की तस्दीक आज उस वक्त एक बार से हो गई जब तपती धूप और उमस भरे मौसम के बावजूद गड्ढे में गिरी गाय को सुरक्षित निकालने तक वह मौके पर डटे रहे। शनिवार की दोपहर शिवाजी नगर की गली नंबर 33 के सामने आज एक गाय गहरे गड्ढे में जा गिरी ।
क्षेत्रवासियों द्वारा तमाम प्रयासों के बावजूद जब उसे ना निकाला जा सका तो मामले की सूचना एक व्यक्ति द्वारा राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल को दी गई ।सूचना मिलते ही पशु प्रेमी राज्यमंत्री सिंघल तुरंत मौके पर रवाना हो गए। इस बीच उन्होंने नगर निगम को भी मामले की जानकारी दे दी। राज्यमंत्री द्वारा मिली जानकारी का संज्ञान लेकर सफाई कर्मियों की टीम भी मौके पर रवाना हो गई। काफी मशक्कत के बाद भी गहरे गड्ढे में फंसी गाय को गहरे गड्ढे से न निकाला जा सका जिसके बाद जेसीबी मंगवाई गई जेसीबी में गाय को बांधकर बमुश्किल बाहर निकाला गया ।राहत की बात यह रही थी गहरे गड्ढे में गिरने के बावजूद गाय घायल नहीं हुई। क्षेत्र वासियों ने गाय को सुरक्षित निकलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए राज्यमंत्री का आभार जताया ।