सरकार की गाईडलाईन के अनुसार होगी परीक्षाएं

सरकार की गाईडलाईन के अनुसार होगी परीक्षाएं
ऋषिकेश -आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज मे दिनांक 22 जून 2020 सोमवार से 24 जून 2020 बुधवार तक होनी वाली परिषदीय परीक्षाओं के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संकट के कारण बोर्ड की परीक्षाएं-23, 24, 25,मार्च की सरकार के दिशा निर्देश के कारण स्थगित हो गई थी,जिसमें विद्यालय के परीक्षार्थीयों के हाईस्कूल के 2 एवं इंटर के 1 प्रश्नपत्र रह गये थे ।
प्रधानाचार्य ने बताया कि पूरे केंद्र पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी शेष परीक्षा जो रह गयी है वह अपने समय नई सारणी के अनुसार देंगे,जिसके लिए प्रत्येक कक्ष मे पहले जहाँ 18 परीक्षार्थीयों के बैठने की व्यवस्था थी वहीं अब सरकार एवं विभाग की सामाजिक दूरी गाइड लाइन का पालन करते हुए 15 परीक्षार्थी कक्ष मे परीक्षा देंगे।उक्त परीक्षा के लिए केंद्र पर सभी परीक्षा कक्षों व आसपास के क्षेत्र मे नगर निगम ऋषिकेश व विद्यालय के कर्मचारियों के सहयोग से सेनिटाइजर का छिड़काव कराया गया है । वही परीक्षा प्रभारी सतीश चौहान ने बताया कि
सभी परीक्षार्थीयों एवं उनके अभिभावकों से अपील की गई है कि परीक्षा मे कोरोना संकट से सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।केंद्र के मुख्य द्वार पर टेम्परेचर थर्मल स्केनिग एवं सेनिटाइजर की प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए व्यवस्था की गई है किसी भी परीक्षार्थी को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं हैं, केवल सरकार द्वारा जो गाइडलाइन दी गयी है, उनका पालन सभी परीक्षार्थीयों को करना है ।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक कर्णपाल बिष्ट,नरेन्द्र खुराना प्रवेश कुमार , नन्दकिशोर भट्ट,मंगतसिह गुसाईं , सतीश चौहान, आदि उपस्थित थे ।