जरूरतमंदों को मास्क व राशन वितरित कर सादगी से मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन

जरूरतमंदों को मास्क व राशन वितरित कर सादगी से मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन
ऋषिकेश- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में छिद्दरवाला कांग्रेस कार्यालय में शारीरिक दूरी व लॉक डाउन का पालन करते हुऐ कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस को सादगी से मनाते हुऐ 120 ज़रूरतमंद परिवारों को राशन व मास्क वितरण किये गये। कार्यक्रम के अंत में मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि पूरे देश में राहुल गांधी का जन्मदिन बहुत सादगी से मनाया जा रहा है।एक ओर कोरोना की मार के साथ साथ आर्थिक मंदी व बेरोज़गारी से देश गुजर रहा है वहीं दूसरी ओर चीन लगातार सीमा पर हमले कर रहा है जिससे केन्द्र सरकार की नाकामी का पता चलता है। लॉक डाउन में जब प्रवासियों की सरकार सुध नही ले रही थी तब राहुल गांधी प्रवासियों के दर्द को साझा करने के लिये उनके बीच गये व कई जगहों पर प्रवासियों की यथा सम्भव व्यवस्था कर मदद की।पूरे लॉक डाउन में राहुल गांधी जनसेवा में लगे रहे और सरकार में बैठे लोग वर्चुअल रैली की तैयारियों पर मस्त रहे जोकि बहुत शर्मनाक है ।
ब्लॉक अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल ने कहा कि राहुल गांधी एक सौम्य स्वभाव व मृदुभाषी व्यक्तित्व के स्वामी हैं जो हर मजबूर व्यक्ति के दर्द को समझते हैं ।इसीलिए कांग्रेस के हर कार्यकर्ताओं को उन्होंने निर्देश दिये हैं कि इस वैश्विक महामारी में ग़रीबों व ज़रूरतमंदों की हर सम्भव मदद करो।
कार्यक्रम में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गोकुल रमोला, रुकम पंवार,विजय बिष्ट, कमल रावत ,जीवन रावत, धीराज थापा,आशा सिंह चोहान,हरभजन सिंह चौहान, पूरण चन्द रमोला,रवि राणा,राकेश कनडियाल, बिट्टू त्यागी,रघुनाथ चौहान,सुरज बगियाल,गजेन्द्र चौहान,प्रेम बहादुर,मोहन सिंह डोबलियाल व प्रिंस सक्सेना आदि उपस्थित थे ।