कहीं बारिश कहीं तूफान, कुदरत ने मचाया ‘कोहराम’

कहीं बारिश कहीं तूफान, कुदरत ने मचाया ‘कोहराम’
ऋषिकेश-उत्तराखंड की देवभूमि ऋषिकेश में शुक्रवार की दोपहर तेज आंधी के साथ बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया था जोकि सही साबित हुआ। इस बीच गढवाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। यहा का तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस को छू रह था। गया।हल्की बारिश के बाद गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं।मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिन भी हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी. इसके साथ ही तेज आंधी तूफान के भी आसार हैं। शुक्रवार की दोपहर करीब 12:00 बजे के करीब आंधी और अंंधड के बाद अचानक से शुरू हुई बारिश से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ी ।हांलाकि बारिश जल्द ही थम गई लेकिन इसके बावजूद पारा बुरी तरह से लुड़क गया।उधर जबरदस्त अंधड़ ने श्यामपुर ,खदरी,गुमानीवाला आदि क्षेत्रों में तबाही मचाई है।कही जगहों पर पेड़ों के गिरने की भी जानकारी मिली है।मौसम के बदलते तेवर ने किसानों की भी चिंताओं में इजाफा कर दिया है।