सर्वश्रेष्ठ कोरोना वाॅरियर के रूप में चयनित हुई मेयर अनिता ममगाई

सर्वश्रेष्ठ कोरोना वाॅरियर के रूप में चयनित हुई मेयर अनिता ममगाई
महापौर की उपलब्धि पर विभिन्न संस्थाओं ने जताया हर्ष
ऋषिकेश-वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ पिछले करीब तीन माह से फ्रंटलाइन पर मोर्चा संभालकर लोगों के स्वास्थ्य के लिए फागिंग एवं सैनिटाइजेशन करा रही ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनिता ममगाई को शासकीय विभाग से सर्वश्रेष्ठ कोरोना वाॅरियर चुना गया है। उनकी इस बड़ी उपलब्धि को शहर की विभिन्न संस्थाओं ने शहर के लिए लिए गौरव की बात बताया है।
शासन स्तर पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई को कोरोना के खिलाफ जंग में शानदार कार्य करने के लिए सर्वश्रेष्ठ कोरोना वाॅरियर चुना गया।उनके नाम की घोषणा जनपद के जिलाधिकारी द्वारा की गई ।सर्वश्रेष्ठ कोरोना वाॅरियर चुने जाने पर महापौर ने हर्ष जताते हुए इसका श्रेय निगम के तमाम अधिकारियों और स्वच्छता के मोर्चे पर दिनरात डटे रहने वाले सफाईकर्मियों को दिया है।महापौर ने कहा कि यह सम्मान उन्हें और बेहतर कार्य करने की प्रेरित करेगा।उधर महापौर को मिले सर्वश्रेष्ठ कोरोना वाॅरियर सम्मान पर गढवाल महासभा के अध्यक्ष डा राजे नेगी,मैत्री संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी, शिक्षाविद डीबीपीएस रावत,सुनील दत्त थपलियाल ,पर्यावरण विद् विनोद जुगलान सहित विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक और गैरराजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने हर्ष जताया है।