सर्वदलीय मंच ने चाईना का पुतला फूंक शहीद जवानों को दी श्रद्वांजलि

सर्वदलीय मंच ने चाईना का पुतला फूंक शहीद जवानों को दी श्रद्वांजलि
ऋषिकेश- गलवान घटना के विरोध में चीन सरकार का शहर के सर्वदलीय मंच ने पुतला फूंका। मंच से जुड़े शहर के तमाम बुद्विजीवियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का आह्वान किया।
वृहस्पतिवार की शांम घाट चौक स्थित गांधी स्तम्भ पर एकत्र हुए सदस्यों ने चीन सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। सदस्यों ने कहा कि चीन की अतिक्रमणवादी नीतियों को भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। वक्ताओं ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा। सर्वदलीय मंच के संयोजक जयेंद्र रमोला ने कहा कि भारत हमेशा वसुदेव कुटुंबकम की बात कहता है लेकिन चीन हमेशा पीछे से वार करने की आदत से बाज नहीं आतापीठ में छुरा घोंपने का का चीन का लंबा इतिहास रहा है। वर्ष 1962 में चीन ने हिंदी चीनी भाई भाई कहकर हिंदुस्तान को धोखा दिया था आज भी वह उसी राह पर है लेकिन उसे शायद मालूम नहीं कि वर्तमान हिंदुस्तान उसको उसके घर के भीतर घुसकर मारने की हिम्मत रखता है।इस दौरान हर्षवर्धन शर्मा,पंडित रवि शास्त्री,गोपाल सती,वीरेंद्र शर्मा,हरीश आनंद,शिव मोहन मिश्रा,राजकुमार अग्रवाल,हरीश गावडी,विनोद शर्मा,पवन शर्मा,विमला रावत,मधु जोशी,उमा ओबरॉय,अरविन्द जैन,विनय मनमीत,अजय मनमीत,पवन शर्मा,दीपक दरगन ,अभिषेक शर्मा ,गौरव यादव ,राजीव मोहन अग्रवाल,मनीष अग्रवाल ,नंदकिशोर जाटव,राजपाल यादव,तनवीर सिंह ,प्रिंस सक्सेना आदि शामिल रहे।