लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की समाजसेवा जारी

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की समाजसेवा जारी
ऋषिकेश-लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा एक जरूरतमंद महिला जिसकी किडनी ट्रांसप्लांट हिमालय इंस्टीट्यूट में होनी है उनको इलाज के लिए 10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
banner for public:
banner for public:Mayor
लायंस क्लब रॉयल के अध्य्क्ष लायन लविश अग्रवाल व सचिव पुनीत गर्ग ने बताया कि आज लायंस क्लब द्वारा एक जरूरतमंद महिला जिनका किडनी ट्रांसप्लांट हिमालयन हास्पिटल में होनी है उसको इलाज के लिए आर्थिक सहायता की दरकार थी उसको क्लब द्वारा 10 हजार की आर्थिक सहायता की गई।क्लब के रीजन चेयरपर्सन धीरज मखीजा ने बताया कि क्लब द्वारा दो रुद्राक्ष के पौधे लगाकर नए सी.ओ. भूपेंद्र सिंह धोनी का ऋषिकेश में स्वागत किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी ओ धोनी ने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की।इस दौरान लविश अग्रवाल, पुनीत,धीरज मखीजा , सुशील छाबड़ा, पीड़िता सीमा के पति राकेश आदि मौजूद थे।