चाईनीज उत्पादों का बहिष्कार करने की शपथ लेकर व्यापारियों ने फूंका “”ड्डेगन “” का पुतला

चाईनीज उत्पादों का बहिष्कार करने की शपथ लेकर व्यापारियों ने फूंका “”ड्डेगन “” का पुतला
ऋषिकेश- चीन की नापाक हरकतों से गुस्साए शहर के व्यापारियों ने ड्डेगन का पुतला फूंका। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने गलवान घाटी मे बीस वीर सैनिकों की शहादत को लेकर चाइना के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि पीठ में छुरा घोंपने का का चीन का लंबा इतिहास रहा है। वर्ष 1962 में चीन ने हिंदी चीनी भाई भाई कहकर हिंदुस्तान को धोखा दिया था आज भी वह उसी राह पर है लेकिन उसे शायद मालूम नहीं कि वर्तमान हिंदुस्तान उसको उसके घर के भीतर घुसकर मारने की हिम्मत रखता है। उन्होंने चाइनीज उत्पादों के बहिष्कार के लिए भाग चीनी बाय बाय का नारा भी दिया।जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि देश के व्यापारी संकल्प लें रहें है कि वें चीनी उत्पादो का बहिष्कार करेंगे ।शहर में भी व्यापक स्तर पर चईनीज उत्पादों के बहिष्कार के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।नगर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि चीन बार बार सीमा पर घुसपैठ कर रहा है।इसबार उसे उसकी नापाक हरकतों के लिए उसके 43 सैनिको को मौत के घाट उतारकर कढा जवाब दिया गया है। । उन्होंने सभी व्यापारियो से चीनी समान ना खरीदने का भी आह्वान किया । प्रदर्शनकारियों मे सुभाष कोहली , मनोज कालड़ा , रवि जैन , पवन शर्मा , गिरिराज गुप्ता , दिनेश अरोड़ा ,संजय व्यास , नितिन गुप्ता , आशू ढ़ंग , प्रतीक कलिया , राजेश मनचंदा , आशू अरोड़ा , मोतीराम टुटेजा , अनुज जैन , धीरज चतरथ , सरदार अमन दीप सिंह , सरदार परमजीत सिंह , दीपक अरोड़ा , हिमांशु गुप्ता , पंकज चावला , सुनील गुप्ता , अतुल शर्मा ,दीपक दरगन आदि शामिल थे।