व्यापारी नेता बोले चालबाज चीन को आर्थिक रूप से करो “घायल”

व्यापारी नेता बोले चालबाज चीन को आर्थिक रूप से करो “घायल”

ऋषिकेश-सीमा विवाद को लेकर भारत के साथ खूनी संघर्ष का बदला मैदान-ए-जंग में भारत किस तरह लेगा यह भविष्य की बात है लेकिन तत्काल प्रभाव से चीन को आर्थिक रूप से घायल करने की तैयारी हो गई है।

नगर के तमाम व्यापारी नेता भले ही अलग अलग राजनैतिक सोच रखते हैं लेकिन देश हित के मामले में धोखेबाज चाईना की करतूतों के लिए उसे आर्थिक रूप से खोखला करने के लिए सबकी सोच एक और तेवर आक्रामक हैं।चीन के कायराना हमले से गुस्साए नगर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष संजय व्यास का कहना है कि अब समय आ गया है कि देश हित को सर्वोपरि रख चीन के हर प्रोडक्ट का बहिष्कार करने का निर्णय ले लिया जाये।उन्होंने कहा कि चीन के दुस्साहस से हर तरफ गुस्सा है। भारत को मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है।उसको आर्थिक रूप से छति पहुंचाने के लिए भी अभियान शुरू कर दिया गया है।व्यापारी नेता हितेंद्र पंवार ने कहा गलवान घाटी में जिस प्रकार धोखे से चाईना के सैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर हमला बोला उससे पूरा देश उबल रहा है।कहा, सबको चीन के सामानों का बहिष्कार शुरू कर देना चाहिए।नगर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री ललित मोहन मिश्रा ने कहा जिस नेपाल से आदि काल से बेटी, रोटी और समाज का रिश्ता रहा है वो नेपाल हमारे गरीबों की अपनी पुलिस से हत्या करा रहा है। चीन हमारे जवानों की हत्या कर देश की सीमा पर हमारी जमीन पर कब्जा रहा है।भारतीय सीमाओं पर अशांति के बादल मंडरा रहे हैं।मोदी सरकार को चाईना के खिलाफ जनभावनाओं के अनुरूप निर्णय लेने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि नगर में चाईनीज उत्पादों के विरोध में भी जोरदार तरीके से अभियान चलाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: