उत्तरांचल पंजाबी महासभा में नीलम खुराना महिला और गगगनदीप सिंह बेदी यूथ विंग के अध्यक्ष मनोनीत

उत्तरांचल पंजाबी महासभा में नीलम खुराना महिला और गगगनदीप सिंह बेदी यूथ विंग के अध्यक्ष मनोनीत
ऋषिकेश-उत्तरांचल पंजाबी महासभा ऋषिकेश के अध्यक्ष केवल कृष्ण लांबा ने शासन स्तर पर कोरोना वारियर्स चुनी गई नीलम खुरााना को महिला विंग का एक बार फिर से नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है।वहीं लांबा ने युवा इकाई के रूप मेंं सरदार गगनदीप सिंह बेदी को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया।
बुधवार को पंजाबी महासभा के अध्यक्ष के के लांबा ने बताया कि कोरोना संकटकाल में अपनी समाजसेवा के जरिए नीलम खुराना को शासन स्तर पर कोरोना वारियर्स के लिए जनपद के जिलाधिकारी द्वारा चयनित किया गया है जोकि तीर्थ नगरी ऋषिकेश की न सिर्फ मात्रृ शक्ति बल्कि पंजाबी समुदाय के लिए भी गौरव की बात है। उनका पिछला कार्यकाल भी बेहद शानदार रहा था। उनके कार्यकाल में सामाजिक जन सरोकार से जुड़े अनेकों महत्वपूर्ण कार्य कराए गए थे। जिन्हें देखते हुए उन्हें एक बार फिर से महिला विंग के अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई हैं। उन्होंने पंजाबी महासभा की युवा इकाई के अध्यक्ष का दायित्व सरदार गगनदीप सिंह बेदी को सौंपते हुए उम्मीद जताई कि वह अपने दायित्वों पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे।इस दौरान सुभाष कोहली,पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, प्रदीप कोहली केप्टन कृष्ण खुराना,नवल कपूर ,परमजीत सिंह,मनोज कालड़ा,मदनमोहन शर्मा, विनोद शर्मा आदि उपस्थित थे।