चीन को खोखला करने के लिए चाईनीज उत्पादों का बहिष्कार जरूरी-विनोद जुगलान

चीन को खोखला करने के लिए चाईनीज उत्पादों का बहिष्कार जरूरी-विनोद जुगलान
ऋषिकेश-शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने भारत-चीन सीमा पर संघर्ष में वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सेना के कर्नल सहित भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई दामोदर दास मोदी से निवेदन किया है कि धृष्टता दिखाने वाले चीन को उसी की भाषा में जवाब दिया जाय।न्यास के उत्तराखण्ड प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र ने कहा कि न्यास के विभिन्न प्रान्तों के कार्यकर्तायों से अपने-अपने घरों, शिक्षण संस्थानों एवं कार्यालयों में रहते हुए सीमा पर वीरगति प्राप्त करने वाले भारतीय सैनिकों को नमन करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित करने का आग्रह किया गया है साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनमानस से यह आग्रह किया गया है कि हम चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करते हुए चीन से आयातित वस्तुओं का प्रयोग बन्द करें।बेशक चीनी उत्पाद एक दिन में बन्द नहीं हो सकते लेकिन माँग और पूर्ति के नियम पर आधारित चीनी उत्पाद धीरे-धीरे स्वयं ही बन्द हो जायेंगे।इसके लिए हमें हर भारतीय के मन में राष्ट्रवाद की भावनाओं को जागृत करना होगा।उन्होंने कहा कि सीमा पर देश की रक्षा करते हुए वीरगति प्राप्त करने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धाजंलि देना हर भारतीय का कर्तव्य है।इससे न केवल दिवंगत आत्माओं को शान्ति मिलेगी बल्कि हमारे रियल हीरो भारतीय सेना का मनोबल भी बढ़ता है।