राज्य मंत्री बोले सैनिकों के बलिदान का बदला ले सरकार

राज्य मंत्री बोले सैनिकों के बलिदान का बदला ले सरकार
ऋषिकेश-भारत -चाईना के बीच बन रहे युद्व जैसे हालात के बीच गलवान घाटी में कर्नल संतोष सहित बीस सैनिकों की शहादत को लेकर देशभर के साथ ऋषिकेश में भी चाइना के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश का माहौल है।सीमा पर खूनी संघर्ष में भारतीय सैनिकों के बलिदान पर गन्ना एवं चीनी विकास उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने केन्द्र सरकार से धोखेबाज चाइना के खिलाफ कढी कार्रवाई कर उसे माकूल जवाब देने की मांग करते हुए कहा कि
भारतीय सैनिकों के बलिदान से देशवासियों के साथ वह बुरी तरह से व्यथित हैं ।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देशवासियों की भावनाओं के अनुरूप ड्डेगन के छदम युद्व के खिलाफ अब बातचीत के बजाए आरपार की लड़ाई का ऐलान कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस घटना में चीन के एक भी सैनिक के मारे जाने की अबतक पुष्टि नहीं हुई जबकि हमारे 20 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि भारतीय सेना द्वारा की जा चुकी है। देश के महान सपूतों यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए सेना को इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए चाइना के खिलाफ कढा एक एक्शन लेना चाहिए।
राज्य मंत्री कोठारी ने कहा कि उनके खून का हर इक कतरा देश के लिए सर्मपित है।जरूरत पड़ने पर वह परिवार सहित सीमा पर जाकर चाईना के सैनिकों से लोहा लेने में पीछे नही हटेंगे।गढवाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल ने भी चाईना की हिमाकत के चलते भारतीय बीस सैनिकों के बलिदान पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि गलवान में सैनिकों की शहादत बेहद दर्दनाक है। हमारे सैनिकों ने जिस शोर्य और वीरता का प्रदर्शन किया और अपने जीवन का बलिदान दिया। राष्ट्र उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा कि चीन को सबक सिखाने के लिए पूरा देश एकजुट है। चीन के सभी आर्थिक प्रोजेक्ट रद्द करने के लिए सरकार ने कढे कदम उठाने की कारवाई शुरू कर दी हैं।उन्होंने चाईना के खिलाफ सीमा पर उसकी सीनाजोरी और उसके विश्वासघात पर कढी कारवाई की मांग भी केन्द्र सरकार से की है।