लायंस क्लब रॉयल ने आशा वर्कस को मास्क ,सैनिटाइजर एवं जूट बैग किए वितरित किए

लायंस क्लब रॉयल ने आशा वर्कस को मास्क ,सैनिटाइजर एवं जूट बैग किए वितरित किए
ऋषिकेश-केदारनाथ त्रासदी के 7 वर्ष पूरे होने पर दिवंगत आत्माओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने आशा वर्कस को मास्क सैनिटाइजर एवं जूट बैग वितरित किए।
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के अध्यक्ष लायन लविश अग्रवाल ने बताया कि क्लब द्वारा सर्वप्रथम 2 मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद सभी आशा वर्कस को
मास्क, हैंड सैनिटाइजर जूट बैग आदि वितरित किए। साथ ही उप जिलाधिकारी को 20 पीपीई किट भी सौंपी गई।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए उप जिलाधिकारी वरूण चौधरी ने कहा कि आज सारी दुनिया कोरोना से जूझ रही है।इस मुश्किल समय में लोगों की की गई मदद ही सच्ची समाज सेवा है।उन्होंने क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यो से समाज के हर वर्ग को बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।इस दौरान धीरज मखीजा ,सुशील छावड़ा, पुनीत गर्ग, आशा फैसिलिटेटर श्रीमती अमिता चौहान, श्रीमती कंचन बंसल, श्रीमती सरस्वती रावत, श्रीमती आशा नौटियाल आदि मौजूद थे ।