निगम के पीआरडी जवान राकेश पेटवाल और कलिका प्रसाद ने पैश की ईमानदारी की मिसाल

निगम के पीआरडी जवान राकेश पेटवाल और कलिका प्रसाद ने पैश की ईमानदारी की मिसाल
ऋषिकेश-नगर निगम के पी आर डी जवान कलिका प्रसाद एवं राकेश पेटवाल ने ईमानदारी की मिसाल पैश की है।उन्होंने युवती का नोटों से भरा पर्स लोटाकर एक बार फिर से साबित कर दिया कि ईमानदारी अभी जिंदा है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”public” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″
नगर निगम के पी आ डी जवानों को हरिद्वार रोड़ पर निगम के गेट के बाहर एक महिला पर्स मिला ।उसमें रूपयों के अलावा आवश्यक प्रपत्र भी थे।पर्स पाकर दोनों जवानों का ईमान ईमान नहीं डगमागाया ।उन्होंने पर्स को सुरक्षित रख उसके असली वारिस की खोज शुरू कर दी।इससे पहले कि उन्हें इसमें सफलता मिल पाती पर्स खोजते हुए एक युवती के परेशान होने कि उन्हें जानकारी मिली।जिसके बाद दोनों जवानों ने मुनि की रेती स्वास्थ्य विभाग में कार्य करने वाली प्रियंका जोशी को उसका खोया पर्स सौंप दिया।पर्स में रूपये एवं तमाम प्रपत्र सुरक्षित पाकर युवती का चेहरा खिल उठा।उसने दोनों जवानों की ईमानदारी की खुलकर तारीफ की।पी आर डी जवानों की ईमानदारी की चर्चा पूरे दिन निगम में होती होती रही महापौर अनिता ममगाई ने भी उनकी जमकर तारीफ की।