जनता की गाड़ी कमाई नही लगने देंगे ठिकाने-कृष्ण सिंघल

जनता की गाड़ी कमाई नही लगने देंगे ठिकाने-कृष्ण सिंघल

ऋषिकेश- राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल ने कहा कि रसोई गैस में जनता की गाढ़ी कमाई को ठगी का शिकार नही होने दिया जायेगा। उत्तराखंड की देवभूमि ऋषिकेश में सिलेण्डरों में घटतौली की शिकायत को वह किसी सूरतेहाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

यह तमाम बातें राज्यमंत्री सिंघल ने गढ़वाल मंडल विकास निगम के अपने कार्यालय पर ऋषि गैस एजेंसी मे मैनेजर का पदभार संभालकर मिलने पहुंचे अनिल रतूड़ी से कही।
मंगलवार को जीएमवीएन के कैंप कार्यालय में राज्य मंत्री सिंघल ने ऋषि गैस एजेंसी में हो रही समस्याओं का संज्ञान लिया ।उन्होंने प्रत्येक गैस गाड़ी में रेटलिस्ट के साथ साथ सील्ड सिलेंडरों की डिलिवरी कराये जाने।गैस की घटतौली न हो, इसके लिये लिए सभी गाड़ियों में तोल सामग्री कांटा आदि रखे जाने के निर्देश दिए। राज्य मंत्री ने मैनेजर से कहा कि पब्लिक डीलिंग से जुड़े तमाम कार्यों में उपभोक्ताओं के साथ सरल व्यवहार किया जाना बेहद आवश्यक है।इसका विशेष ख्याल रखा जाये।राज्य मंत्री सिंघल ने
कोरोना महामारी को देखते हुए एजेंसी में सेनेटाइजर, और डिलीवरी से पहले सभी सिलेंडरों को सेनीटाइज करये जाने एवं मास्क के प्रयोग के साथ सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराये जाने के लिए भी एजेंसी के मैनेजर को निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: