सरकार की उपेक्षा पर तिपहिया चालकों ने” उपवास” रख जताया विरोध

सरकार की उपेक्षा पर तिपहिया चालकों ने” उपवास” रख जताया विरोध
ऋषिकेश-कोरोना संकटकाल में भुखमरी के दौर से गुजर रहे तिपहिया चालकों की समस्याओं की ओर प्रदेश की त्रिवेन्द्र रावत सरकार द्वारा आंखें मूंदे होने के विरोध में तिपहिया चालको ने आज 1 घंटे का उपवास रख अपने गुस्से का इजहार किया। उपवास पर बैठे तिपहिया चालकों ने कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही उनकी सुध न ली तो आंदोलन के अगले चरण में सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ करवाया जायेगा।
मंगलवार को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार
विक्रम यूनियन कार्यालय में उत्तराखंड विक्रम टेंपो महासंघ अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत के आह्वान में गढ़वाल विक्रम टैप्पो युनियन ऋषिकेश के कार्यालय में अपनी मांगों के समर्थन मे उत्तराखंड सरकार द्वारा परिवहन व्यवसायियों की उचित मांगे न माने जाने के विरोध में मालिक एवं चालक परिचालकों को 10 से 15 हजार रूपये की आर्थिक मदद के साथ साथ समस्त वाहनों का 2 वर्ष का रोड टैक्स माफ अथवा वाहनों की आयु सीमा 2 वर्ष बढ़ाएं जाने की मांगों को लेकर 1 घंटे का उपवास रखा गया। उपवास में विक्रम यूनियन मुनी की रेती अध्यक्ष फेरू जगवानी, विक्रम यूनियन लक्ष्मण झूला अध्यक्ष त्रिलोक भंडारी, ऋषिकेश ऑटो यूनियन अध्यक्ष राजेंद्र लांबा नटराज महासचिव संजय आर्य, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सजवाण, कोषाध्यक्ष हरिमोहन टीटू, विनोद टक्कर,राजकुमार सोनी प्रवीण नौटियाल, महासचिव द्वारिका प्रसाद, इजरायल खान आदि शामिल हुए।