सरकार की उपेक्षा को लेकर परिवहन व्यवसायी रखेंगे “उपवास”

सरकार की उपेक्षा को लेकर परिवहन व्यवसायी रखेंगे “उपवास”
ऋषिकेश- परिवहन व्यवसायियों की उपेक्षा को लेकर वाहन चालको में उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश का माहौल है।
परिवहन वेबसाइट उपवास के माध्यम से सरकार को चेताने का करने का निर्णय लिया है।सोमवार को
विक्रम यूनियन कार्यालय में उत्तराखंड विक्रम टेंपो महासंघ अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार द्वारा परिवहन व्यवसायियों की उचित मांगे न माने जाने के विरोध में मंगलवार को 1 घंटे का उपवास कार्यक्रम किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में चालक परिचालकों को 10 से 15000 आर्थिक मदद, समस्त वाहनों का 2 वर्ष का रोड टैक्स माफ अथवा वाहनों की आयु सीमा 2 वर्ष बढ़ाएं जाने की मांग की गई। उक्त मांगों के समर्थन में 1 घंटे का उपवास कार्यक्रम रखा जाएगा। बैठक में टैक्सी यूनियन अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ,मैक्सी कैब यूनियन के अध्यक्ष भगवान सिंह राणा ,विक्रम यूनियन मुनी की रेती अध्यक्ष फेरू जगवानी, विक्रम यूनियन लक्ष्मण झूला अध्यक्ष त्रिलोक भंडारी, ऋषिकेश ऑटो यूनियन अध्यक्ष राजेंद्र लांबा, नटराज महासचिव संजय आर्य, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सजवाण, कोषाध्यक्ष हरिमोहन टीटू, राजकुमार सोनी प्रवीण नौटियाल द्वारिका प्रसाद आदि उपस्थित थे।