निर्धन कन्या के विवाह के लिए लायंस क्लब रॉयल की महिला इकाई ने बड़ाया सहयोग का हाथ

निर्धन कन्या के विवाह के लिए लायंस क्लब रॉयल की महिला इकाई ने बड़ाया सहयोग का हाथ
ऋषिकेश- कोरोना संकट के बीच लायंस क्लब रॉयल के सामाजिक कार्य लगातार जारी हैं। जहां एक और क्लब की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंदों को प्रशासन के सहयोग से राशन की किट वितरित की जा रही है वहीं दूसरी और निर्धन कन्याओं के विवाह में भी क्लब लगातार सहयोग का हाथ आगे बड़ा रहा है।
सोमवार को एक लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की महिला इकाई द्वारा एक निर्धन परिवार को उनकी बेटी की शादी के उपलक्ष में आर्थिक सहायता प्रदान की गई।व्यापार सभा भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में सर्वप्रथम अगले 1 वर्ष के लिए नए क्लब समन्वयक चुने गए जिसमें लॉयन मेघा गोयल लॉयन पूजा गर्ग एवं लॉयन अतिका अग्रवाल को क्लब समन्वयक बनाया गया। क्लब की सदस्य लायन रेनू गुप्ता ने इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्यों को डिज़ाइनर मास्क्स भेट किये।क्लब के सदस्यों ने बताया कि एक अति निर्धन परिवार से ताल्लुक रखने वाली आयुष्मति प्रियंका को उनके विवाह के उपलक्ष में 11000 रुपये धनराशि की सहायता की गई। प्रियंका के पिता पेशे से एक माली हैं और शादी का खर्च स्वयं उठाने में असमर्थ है। क्लब की सभी सदस्यों ने आयुष्मति प्रियंका को उनकी आने वाली शादीशुदा जिंदगी के लिए शुभकामनाएं भी दी।कार्यक्रम में पूजा अग्रवाल ज्योति सिंगल युविका चंदानी मेघा गोयल पूजा गर्ग रेनू गुप्ता कोमल मखीजा प्रिया मित्तल नेहा जैन आयुषी छाबड़ा आदि उपस्थित थे।