मंसा देवी क्षेत्रवासियों की समस्याओं का महापौर ने संज्ञान लेकर प्रेषित किया पत्र

मंसा देवी क्षेत्रवासियों की समस्याओं का महापौर ने संज्ञान लेकर प्रेषित किया पत्र
ऋषिकेश- नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने राज्य नगरीय विकास अभिकरण निदेशक को एक पत्र प्रेषित कर उनसे वार्ड नंबर 37 के मंसा देवी क्षेत्र में महिला समुदायिक केंद्र की स्वीकृति देने की मांग की है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”public” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″
क्षेत्रवासियों की मांग पर महापौर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र प्रेषित कर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव को देखते हुए प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र भी खोले जाने की मांग की है।
मंसादेवी क्षेत्र भ्रमण के दौरान इस संदर्भ में क्षेत्र की महिलाओं एवं अन्य नागरिकों द्वारा उक्त मांग को रखा गया था जिसका संज्ञान लेते हुए महापौर ने राज्य नगरीय विकास अधिकरण निदेशक को एक पत्र प्रेषित कर उन्हें अवगत कराया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान महिला समूह द्वारा अवगत कराया गया कि महिला समुदायिक केंद्र न होने की वजह से महिला उत्थान के कार्यक्रमों में असुविधा हो रही है जबकि यहां निरंतर महिलाओं द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इस संदर्भ में महिला समुदायिक केंद्र स्वीकृत करने की मांग राज्य नगरीय विकास अभिकरण के निदेशक से की गई है। दूसरी ओर स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे पर महापौर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी पत्र प्रेषित कर उनसे क्षेत्र में प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की मांग की है।