स्पर्श गंगा टीम ने गंगा तट पर चलाया स्वच्छता अभियान

स्पर्श गंगा टीम ने गंगा तट पर चलाया स्वच्छता अभियान
ऋषिकेश- कोरोना संकट काल में भी गंगा स्वच्छता अभियान को लेकर स्पर्श गंगा अभियान के सदस्य गंंगा की स्वच्छता मुहिम जारी रखे हुए हैं।
ऑन लॉक वन में धार्मिक स्थलों के साथ गंगा के सानिध्य की श्रद्वालुओं की मनोकामना पूर्ण हुई तो स्पर्श गंगा अभियान से जुड़े सदस्य भी अपने गंगा स्वच्छता अभियान में जुट गए। रविवार को सुबह करीब 2 घंटे तक तक मिशन से जुड़े युवा सदस्यों ने गंगा तट की सफाई की ।इस दौरान जगह-जगह बिखरे पड़े कूड़े को एकत्र कर स्थानीय श्रद्धालुओं से भी गंगा को स्वच्छ रखने की अपील की गई। स्पर्श गंगा टीम के संयोजक जॉनी रमन लांबा ने बताया कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री व क्षेत्रीय सांसद डा रमेश पोखरियाल निशंक की प्रेरणा एवं स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका आरुषि पोखरियाल के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है जोकि निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान प्रभारी प्रिंस गुप्ता, कपिल अरोड़ा ,शिल्पा ,पूनम सिमरन ,सीमा ,अकाश, छाया, गंगा राय, सूरज त्यागी, देवेश जयप्रकाश ,रेखा कोठियाल आदि शामिल थे।