तीर्थ नगरी में धार्मिक स्थलों को लगातार कराया जा रहा है सेनेटाइज

तीर्थ नगरी में धार्मिक स्थलों को लगातार कराया जा रहा है सेनेटाइज

ऋषिकेश-अनलॉक वन में धर्मनगरी के धार्मिक स्थल श्रद्वालुओं से रोशन होने लगे हैं।कोरोना के खतरों को देखते हुए मंदिरों को समय-समय पर सेनेटाइज करवाया जा रहा है और बिना सेनेटाइज हुए व मास्क पहने मंदिरों में प्रवेश वर्जित है।।


​banner for public:Mayor

वहीं 65 साल से अधिक व 10 साल से कम उम्र के बच्चों सहित व बीमार लोगों को भी मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा। लंबे समय तक बंद रहने के बाद धीरे धीरे तीर्थ नगरी के मंदिरों में श्रद्वालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचने लगे हैं।तीर्थ नगरी के मंदिरों के साथ साथ गुरूद्वारों में भी
सरकार की गाईडलाईन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इन सबके बीच नगर की धार्मिक स्थलों में सेनेटाइज का क्रम लगातार जारी है ।इस कार्य में कुछ संस्थाएं निशुल्क सेवा कर रही हैं।सावन टायर की ओर से शहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों को निशुल्क रूप से सैनेटइज किया जा रहा है ।नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट में गंगा आरती के लिए सेनेटाइजर कराने के बाद सावन टायर ने नगर की प्रमुख धार्मिक संस्था निर्मल आश्रम गुरुद्वारे को पूरी तरह से सेनेटाइज कराया। सावन टायर के संचालक अंकुर टक्कर ने बताया कि शहर की धार्मिक संस्थाओं में निशुल्क रूप से सेनेटाइज की सेवा लगातार की जाती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: