भाजपाइयों ने नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का संकल्प प्रचार अभियान किया शुरू

भाजपाइयों ने नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का संकल्प प्रचार अभियान किया शुरू
ऋषिकेश – भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र नगर व ऋषिकेश मंडल के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूरा किए जाने पर अपने-अपने क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से परिवार जन संपर्क अभियान का शुभारंभ कर दिया है। शनिवार को आयोजित जनसंपर्क अभियान भारतीय जनता पार्टी के ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती तथा नरेंद्र नगर मंडल के अध्यक्ष पूरणसिंह धमांदा के नेतृत्व में प्रारंभ किए गए।जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने मंडलों के बूथों पर परिवारों से संपर्क करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प पत्र दिया । जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने बताया कि
यह कार्यक्रम बूथो मे चलाया जाएगा ,जिसके अंतर्गत एक पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री की देश वासियों के नाम अपील में उनके साथ संकल्प पत्र भी दिया जाएगा। संकल्प पत्र में राष्ट्रीय एकता, आत्मनिर्भर भारत, स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित किए जाने के साथ उनके उपयोग, राम मंदिर निर्माण का संकल्प तीन तलाक के प्रति महिलाओं को जागरूक किए जाने जैसे मुद्दों के साथ कोरोना महामारी के खिलाफ जागरूकता का उल्लेख किया गया है। जागरूकता अभियान में भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रमुख धूम सिंह थलवाल, महामंत्री सब्बल सिंह, मोनिका तोपवाल, पुरुषोत्तम हुकम सिंह भंडारी भगवती प्रसाद जगदीश कंडारी, नीलम देवी,नीतू सिंह के अतिरिक्त ऋषिकेश मंडल के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे ।