केवल कृष्ण लांबा की अध्यक्ष पद पर ताजपोशी, महामंत्री बने प्रदीप कोहली

केवल कृष्ण लांबा की अध्यक्ष पद पर ताजपोशी, महामंत्री बने प्रदीप कोहली
ऋषिकेश- केवल कृष्ण लांबा पंजाबी महासभा ऋषिकेश शाखा के अध्यक्ष चुने गए। शुक्रवार को उत्तरांचल पंजाबी महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से केवल कृष्ण लांबा को अध्यक्ष चुन लिया गया ।अध्यक्ष पद के पश्चात महामंत्री के चुनाव में प्रदीप कोहली को एक बार पुनः महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया। इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष के के लांबा ने तमाम सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है उस पर खरा उतरने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे बैठक में पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, व्यापार सभा अध्यक्ष मनोज कालड़ा,कृष्ण खुराना ,विनोद अरोड़ा, गगनदीप बेदी, राजीव खुराना, सुरेंद्र कथूरिया,नीलम खुराना, गीतू पाहवा, ऋचा कुमार, ऋतु भोला,नीतू कथूरिया, किरण गुरेजा,मधु मदान आदि उपस्थित थे। ऋषिकेश शाखा के अध्यक्ष पद पर आम राय से केके लांबा को अध्यक्ष चुने जाने पर प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ एवं वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष कोहली ने हर्ष जताते हुए कहा कि इससे निश्चित ही ऋषिकेश की तमाम सामाजिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी।