वनीकरण से पहले कर रहे संरक्षण की तैयारी

वनीकरण से पहले कर रहे संरक्षण की तैयारी
ऋषिकेश-देहरादून वन प्रभाग की ऋषिकेश रेन्ज अंतर्गत ग्राम सभा खदरी खड़क माफ स्थित वनबीट में राजकीय पॉलिटेक्निक के समीप दस हेक्टेयर वन भूमि पर आगामी मानसून सत्र में पौधरोपण से पूर्व पौधों की सुरक्षा को प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान के आदेश पर उपप्रभागीय वनाधिकारी बी बी मर्तोलिया एवं वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश की देख रेख में दस हज़ार पौधों के संरक्षण के क्रम में वन्यजीवों एवं पशुओं से सुरक्षा हेतु तारबाड़ का निर्णय लिया गया है।यह जानकारी देते हुए नमामि गंगे जिला क्रियान्वयन समिति के सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र ने कहा कि प्रदेश में सामाजिक संगठनों द्वारा हर वर्ष बड़ी सँख्या में पौधरोपण किया जाता है लेकिन संरक्षण के अभाव में एक चौथाई पौधे ही जीवित रह पाते हैं।इसलिए पौधरोपण से पूर्व पौधों का संरक्षण किया जाना न केवल महत्वपूर्ण है बल्कि आवश्यक भी है।इसीलिए ऋषिकेश वन क्षेत्र की खदरी स्थित वनबीट में निवर्तमान वनक्षेत्राधिकारी आर पी एस नेगी के पर्यवेक्षण में पौधरोपण से पूर्व ही पौधों की सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक प्रयास किये जा रहे हैं।इस वनीकरण से न केवल वन तैयार होगा बल्कि आने वाले वर्षों में राजकीय पॉलिटेक्निक की बाढ़ से सुरक्षा भी हो सकेगी। जिनमें सुरक्षा तारजाल तटबंधों का निर्माण,चहुँओर पेरिफेरी तारबाड़ सम्मिलित हैं।वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एम एस रावत ने क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा कार्यों काजायजा लिया।उन्होंने कहा जुलाई माह में होने वाले बृहद वृक्षारोपण से पूर्व पौधों की सुरक्षा के सभी प्रबन्ध पूरे कर लिए जाएँगे।मौके पर वनबीट अधिकारी राजेश बहुगुणा,वन आरक्षी सुभाष बहुगुणा,वन कर्मी मनोज कुमार, जगमोहनसिंह, सचिन कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।