राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल के आदेश के बाद खंभों पर लगी प्रचार सामग्री उतरनी हुई शुरू

राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल के आदेश के बाद खंभों पर लगी प्रचार सामग्री उतरनी हुई शुरू
ऋषिकेश- शहर में लगे विद्युत पोल पर धड़ाधड़ लगाए जा रहे बैनरों से तीर्थ नगरी की सुंदरता को ग्रहण लग रहा है । समस्या पर कुछ बुद्धिजीवी लोगों ने राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल का ध्यान आकृष्ट कराया गया तो तुरंत उन्होंने समस्या का संज्ञान लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए जिसके बाद हरकत में आए विभागीय अधिकारियों ने शहर में विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई शुरू कर दी।
तीर्थ नगरी में आजकल शिक्षण संस्थानों द्वारा क्रैश कोर्स से लेकर स्कूलों में दाखिला लेने के नाम पर शहर के चारों ओर पोस्टरबाजी और होर्डिग की जा रही है। मगर इन शिक्षण संस्थानों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर होर्डिग टांगे जा रहे हैं। जिससे जहां शहर की सुंदरता को ग्रहण लग रहा है। वहीं बिजली के खंभों को भी नहीं छोड़ा जा रहा है। जिसके चलते कभी भी हादसा हो सकता है।समस्या की जानकारी मिलने पर राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल ने विभागीय अधिकारियों को फोन खटकाकर बताया कि शहर में शायद ही कोई जगह बची हो जहां पर विभाग के खंभों पर बैनर न झूल रहे हों।इससे शहर की सुंदरता पर ग्रहण लग रहा है। वहीं बिजली के खंभों पर भी होर्डिग बांधे जाना अपने आपमें खतरा मोल लेना है। राज्य मंत्री की शिकायत के बाद हरकत में आए विधुत विभाग के अधिकारियों ने खंभो से बेनर एवं अन्य प्रचार सामग्री उतारने की कारवाई शुरू कर दी है।