डा सुनील दत्त थपलियाल को मिला कोरोना योद्धा सम्मान

डा सुनील दत्त थपलियाल को मिला कोरोना योद्धा सम्मान
ऋषिकेश-वैश्विक महामारी संकट मे सम्पूर्ण जनमानस के जीवन को बचाने के लिए जहाँ कर्म वीर योद्धा की महत्वपूर्ण भूमिका मे स्वयं के जीवन की परवाह न करते हुए डॉक्टर्स , नर्सेज,पैथोलोजिस्ट मेडिकल टीम, स्वच्छता उन्नायक ,एवं पुलिस प्रशासन की पूरी टीम स्थिति को नियंत्रण मे रखे हुए हैं,वहीं इस महा संकट मे सामाजिक , धार्मिक,शेक्षणिक,राजनीतिक संस्थाओं के साथ अनेक अनुसांगिक संगठन कुबेर पुत्र सामूहिक रूप से जरूरत मंदों की सेवा मे लगे हुए थे वहीं व्यक्तिगत रूप से भी कई सामाजिक प्रतिभाएं , शिक्षक समुदाय इस कार्य मे अपना योगदान स्मयब-समय पर दे रहे थे ।
इसी शृंखला मे श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के शिक्षक एवं शहर की अनेक सामाजिक शेक्षणिक संस्थाओं के कार्यक्रमों मे मुख्यतः उद्घोषक के रूप मे अपनी पहचान रखने वाले व विभिन्न प्रकार की सेवाओं मे योगदान देने वाले डॉ सुनील दत्त थपलियाल इस महामारी मे विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविन्द रावत के दिशा निर्देशन मे आवश्यक सेवाएं देने के साथ – साथ सामाजिक संस्थाओं गढ़ भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति , आवाज़ साहित्यिक संस्था , गंगा सेवा पर्यावरण सुरक्षा समिति के माध्यम से दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिक परिवारों एवं अत्यंत आवश्यकता वाले परिवारों को सूखे राशन देने , मास्क वितरण करने ,राज्य के विभिन्न स्थानों से आने वाले प्रवासियों के जाने के लिए व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सेवाओं मे योगदान देते रहे।इन सेवाओं को देखते हुए उत्तरप्रदेश/उत्तराखण्ड मे सामाजिक सेवाओं के लिए काम करने वाली संस्था ग्लोबल फाउंडेशन सामाजिक ट्रस्ट ने डॉ सुनील दत्त थपलियाल को इस विशेष सेवा एवं सोशियल मीडिया के माध्यम से प्रेरक साहित्य गद्य एवं पद्य रचनाएँ, लेख आदि लिखने हेतु सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र भेंट किया । इस सम्मान को मिलने पर सुनीलदत्त थपलियाल ने कहा कि सेवा भावनाओं का तीर्थ है यह सम्मान अकेले मुझे नहीं बल्कि मेरे विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविन्द सिंह रावत समस्त विद्यालय परिवार के साथ इस धर्म नगरी के उन सभी कर्म वीरों , समाजसेवियों व संस्थाओं को मिला है जो इस कार्य मे दिन रात समर्पित होकर काम कर रहे हैं ।
इस अवसर पर श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविन्द सिंह रावत, गढ़ भूमि लोक संस्कृति के आसाराम व्यास ,संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह भंडारी , आवाज़ संस्था के अशोक क्रेजी, गंगा सेवा पर्यावरण समिति के संरक्षक चंद्रवीर पोखरियाल, दिनेश डबराल ,रवि शास्त्री आदि ने खुशी व्यक्त की है ।