ड्डेगन को झटके के लिए चीनी वस्तुओं का बहिष्कार जरूरी-सुभाष कोहली

ड्डेगन को झटके के लिए चीनी वस्तुओं का बहिष्कार जरूरी-सुभाष कोहली

ऋषिकेश-सीमा पर ड्डेगन की नापाक हरकतों से देशवासियों में चीन के खिलाफ आक्रोश का माहौल है।

चीनी उत्पादों के विरोध के स्वर भी तेजी के साथ मुखर होने शुरू हो गये हैं।
चीन के लगातार भारत विरोधी रवैय्ये को देखते हुए कन्फेडरशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने देश भर में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का एक राष्ट्रीय अभियान ” भारतीय सामान -हमारा अभिमान” की शुरआत की जिसमें कैट ने दिसम्बर 2021 तक चीन में निर्मित वस्तुओं के भारत में आयात को 1 लाख करोड़ कम करने का लक्ष्य निर्धारित किया है ! कैट का यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ” लोकल पर वोकल” और “आत्मनिर्भर भारत” के आवाहन को सफल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है ! इस अभियान के प्रथम चरण में कैट ने ऐसी 3000 वस्तुओं की सूची बनाई है जो वर्तमान में चीन से आयात होती हैं और जिनका उत्पादन भारत में भी एक लम्बे समय से होता आया है ! कैट अपने इस अभियान के अंतर्गत देश भर में व्यापारियों एवं लोगों को जागरूक करेगा की चीनी वस्तुओं की बजाय भारतीय उत्पाद ही बेचे और ख़रीदे जाएँ !कैट के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष कोहली ने जानकारी देते हुए बताया कि कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने नई दिल्ली में आयोजित एक वीडियो संवाददाता सम्मेलन में जिसमें देश के सभी राज्यों के प्रमुख व्यापारी नेता भी शामिल थे , में कहा की चीन से भारत में मौटे तौर पर चार प्रकार की वस्तुएं आयात होती हैं जिनमें तैयार माल यानी फिनिश्ड गुड्स, कच्चा माल अर्थात रॉ मैटेरियल, स्पेयर पार्ट्स तथा तकनीकी उत्पाद शामिल हैं ! कैट ने पहले चरण में चीन से आयात होने वाले तैयार माल की वस्तुओं का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है !व्यापारी नेता कैट के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष कोहली के अनुसार सम्मेलन में एक फेस मास्क तथा रेल में कैटरिंग के दौरान चाय -पानी पिलाने के लिए एक ग्लास जिन पर पर कैट के अभियान ” भारतीय सामान – हमारा अभियान” का सन्देश अंकित है को जारी करते हुए कैट के सर्वोच्च पद्दाधिकारियो द्वारा बताया गया की देश भर में बड़े पैमाने पर व्यापारी इस मास्क को पहन कर अभियान का प्रचार करेंगे।कैट के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष कोहली ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने देश में कोरोना महामारी की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह अभियान फिलहाल वीडियो कांफ्रेंस तथा सोशल मीडिया जिसमें ख़ास तौर पर ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सअप शामिल हैं पर चलाये जाने का फैसलाा किया है। इस अभियान के तहत व्यापारियों एवं ग्राहकों के बीच एक व्यापक जन जागरण अभियान चलाया जाएगा ! उन्होंने कहा की देश के 130 करोड़ लोगों का पहला संपर्क देश भर में किसी भी व्यापारी की दूकान से होता है , इस दृष्टि से व्यापारी भी अपनी दूकान पर आने वाले ग्राहकों को चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का सन्देश देंगे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: