भाजपा की जन संवाद रैली के खिलाफ युवा कांग्रेस ने खोला मोर्चा

भाजपा की जन संवाद रैली के खिलाफ युवा कांग्रेस ने खोला मोर्चा

ऋषिकेश-प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के आह्वान पर ऋषिकेश युवा कांग्रेस ने भाजपा की उत्तराखंड में हो रही जन सवाद रैली के विरोध में युवा कांग्रेस ने काले गुब्बारे , काली पट्टी बांधकर जबरदस्त प्रदर्शन किया।
बुधवार को ऋषिकेश युवा कांग्रेस ने भाजपा की जनसंवाद रैली के खिलाफ बिगुल फूंक दिया। प्रदेश सोशल मीडिया सह संयोजक गौतम नौटियाल के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश कांग्रेस भवन के बाहर काले रंग के गुब्बारे उड़ायें,एवं भाजपा की संवेदनहीनता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर उत्तराखंड युवा कांग्रेस प्रदेश सोशल मीडिया सह संयोजक गौतम नौटियाल ने कहा कि भाजपा मजदूरों की हत्यारी है। क़वारन्टीन सेंटर में एक बेटी को सांप के डसने से उस बेटी की मृत्यु हो जाती है। उसकी माँ के आंसूओं को पोंछने और दर्द बांटने के बजाय भाजपा द्वारा चुनावी रैली करना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा इस महामारी ने सबसे ज्यादा कष्ट उत्तराखंड प्रवासी श्रमिक एवं मजदूरों को पहुंचाया है। लेकिन भाजपा ने इन्हें सड़कों पर लाकर भगवान भरोसे छोड़ दिया। उत्तराखंड की जनता ने इस डबल इंजन वाली सरकार को आने वाले समय मे उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है और यह जनसवाद रैली भी अब उन्हें नहीं बचा पाएगी। ।इस अवसर पर जिला महासचिव इमरान सैफी ने कहा कि प्रदेश की सरकार हर मुकाम पर फेल हो गयी है।इस मौके पर , महंत विनय सारस्वत जी , राजेंद्र गैरोला , रमेश गोंड़ , अजय राजभर , जयपाल सिंह , राजू गुप्ता , सरोज देवरानी , दिनेश चंद्र मास्टर , नंद किशोर जाटव पूर्व प्रदेश सयोजक , अशोक शर्मा कार्यालय प्रभारी ,सहित कई युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: