स्पर्श गंगा अभियान से जुड़े सदस्यों ने महापौर का किया अभिनंदन

स्पर्श गंगा अभियान से जुड़े सदस्यों ने महापौर का किया अभिनंदन
ऋषिकेश- कोरोना संकटकाल के बावजूद नगर निगम प्रशासन की ओर से महापौर की अगुवाई में लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए लगातार शहर में कराए जा रहे सैनेटाइजेशन व जरुरमंद लोगों की बडचड़ की जा रही मदद को लेकर स्पर्श गंगा टीम ने आज महापौर अनिता ममगाई का अभिनंदन किया।
बुधवार को स्पर्श गंगा अभियान से जुड़े युवा सदस्यों की एक टीम संयोजकर रमन जौनी लांबा के नेतृत्व में महापौर के कैंप कार्यालय पहुंची जहां उनका बुके देकर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर महापौर ममगाई ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से दुनिया भर में उथल-पुथल मची हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश मजबूती के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और जल्द ही हम यह जंग जीतेंगे। उन्होंने अभियान से जुड़ेेेे तमाम सदस्यों द्वारा मिशन के साथ गंगा की स्वच्छता को लेकर किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना भी की। इस दौरान महापौर ने5 जरूरतमंद लोगों को राशन भी वितरित किया। मौके पर प्रिंस गुप्ता, प्रीति, रेखा कोठियाल, पूजा, पूनम, अमीषा,आकाश, कपिल अरोड़ा शिल्पा, कंचन ,रागनी ,रिंकू राधा आदि शामिल रहे।