इन्दिरा नगर में जलभराव की समस्या का हुआ निस्तारण

इन्दिरा नगर में जलभराव की समस्या का हुआ निस्तारण
ऋषिकेश-इन्दिरा नगर क्षेत्र में जल भराव से अब लोगों को जूझना नही पड़ेगा।तहसील मार्ग पर भी अब बरसाती पानी लोगों के लिए मुसिबतों का सबब नही बनेगा। इन्दिरा नगर से तहसील जाने वाले मुख्यमार्ग पर होने वाली जलभराव की समस्या का आज समाधान हो गया।महापौर के विशेष प्रयास से स्वीकृत हुई योजना पाइपलाइन डाले जाने के बाद पूर्ण हो गई।बीती दैर रात तक क्षेत्रीय पार्षद राजेन्द्र प्रेम सिंंह बिष्ट, पार्षद एडवोकेट राकेश सिंह के साथ कार्य पूर्ण होने तक मौके पर डटे रहे। लोकनिर्माण विभाग के जे ई गोयल ,विनोद भारती के दिशा निर्देश में काम चला ।जलनिकासी के लिऐ रात में ही पाइपलाइन डाल दी गयी थी और रात 2 बजे पाइपलाइन डालने का कार्य पूरा कर लिया गया । उक्त महत्वपूर्ण योजना के पूर्ण होने पर क्षेत्रीय पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने नगर निगम महापौर सहित सहयोग के लिए तमाम क्षेत्रवासियों का आभार जताया है। आपको बताते चलें कि इंदिरा नगर क्षेत्र में वर्षों से जलभराव की समस्या लोगों के लिए दुश्वारियां खड़ी करती रही है ।खासतौर पर मानसूनी मौसम के दौरान भारी जलभराव होने की वजह से लोगों के घरों तक में बरसाती पानी घुस जाया करता था। इस संदर्भ में अनेकों बार क्षेत्रवासियों को आंदोलन भी करना पड़ा था। क्षेत्र वासियों की समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय पार्षद राजेंद्र बिष्ट द्वारा बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित कराकर उक्त योजना को अंजाम दिया गया जिसमें नगर निगम महापौर में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।