विधानसभा अध्यक्ष से स्पा संचलकों ने स्पा सेंटर्स का किराया माफ करने की लगाई गुहार

विधानसभा अध्यक्ष से स्पा संचलकों ने स्पा सेंटर्स का किराया माफ करने की लगाई गुहार
ऋषिकेश-कोरोना वायरस का असर बाजार के विभिन्न हिस्सों पर देखने को मिल रहा है। होटल व्यवसाय, ट्रांसपोर्ट, फल एवं सब्जी मंडी के बाद कोरोना ने अब स्पा सेंटर्स का मिजाज बिगाड़ दिया है।
सुबह से शाम तक गुलजार रहने वाले स्पा सेंटर्स अब सुनसान होते जा रहे हैं। आर्थिक तंगी से जूझ रहे स्पा सेंटर संचालकों उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल को ज्ञापन प्रेषित कर उनसे स्पा सेंटर्स का किराया माफ कराने की मांग की है। ऋषिकेश वैलनेस एसोसिएशन के बैनर तले स्पा सेंटर्स के संचालकों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार की दोपहर विधानसभा अध्यक्ष के कैम्प कार्यालय में उनसे मिला और उन्हें अवगत कराया कि राम झूला लक्ष्मण झूला सहित ऋषिकेश के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 100 से अधिक
स्पा सेंटर हैं जोकि वर्षों सेअपनी आजीविका चला रहे हैं ।इसके साथ ही 200 से अधिक थेरेपिस्ट के परिवार भी स्पा सेंटर पर निर्भर है। ज्ञापन में अवगत कराया गया कि 95% स्पा सेंटर किराए की दुकानों से संचालित हो रहे हैं ।यह कार्य पूरी तरह से टूरिज्म के ऊपर निर्भर है। जोकि कई महीनों से पूरी तरह से बंद है ।जिसकी वजह से स्पा सेंटर संचालकों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया। खराब होती आर्थिक स्थिति की वजह हे स्पा संचलक किराया देने की स्थिति में भी नही है।ज्ञापन में विधानसभा अध्यक्ष से स्पा संचालकों का दो से तीन माह तक का किराया माफ करने के साथ आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष मिन्हाल हाशिम, विकी प्रजापति ,सुरेंद्र नाथ ,विष्णु प्रसाद सक्सेना ,आशीष गौड़, परमजीत सिंह , आदि शामिल थे।