नगर निगम ने किया छात्रावास को सेनीटाइज

नगर निगम ने किया छात्रावास को सेनीटाइज
ऋषिकेश-शहर में कोविड 19 के मरीजो की बढ़ती संख्या के कारण नगर निगम ऋषिकेश शहर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में जुटा है ।शहर के बाजारों के बाद आज उसी क्रम मे राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के पुरुष छात्रावास को सेनीटाइज किया गया ।
छात्रावास अधीक्षक डॉ दयाधर दीक्षित ने बताया कि केरोना इतनी जल्दी पूरी तरह से समाप्त नही होगा।हमे इसके साथ जीने के लिये खुद को तैयार रखना चाहिये ।लंबे लाँँकडाउन के बाद अब अनलॉक 1 की शुरुआत हो चुकी है ऐसे ऐसे में अपने घर से दूर छात्रावास में रह कर अध्ययन कर रहे छात्रो की सुरक्षा अति महत्वपूर्ण है। जिसके लिये छात्रावास में सेनीटाइजर तथा हैडवास की व्यवस्था की गयी हैं । परंतु बाहरी गेट सहित अन्य स्थलों के सेनीटाइजेशन के लिए मेयर अनिता ममगई से निवेदन किया गया था । जिसपर तुरंत संज्ञान लेते हुये उन्होंने आज सम्पूर्ण छात्रावास का सेनीटाइजेशन करा दिया। छात्रावास अधीक्षक डॉ दयाधर दीक्षित ने महाविद्यालय प्रशासन की और से नगर निगम के सहयोग के लिये आभार जताया है।