रजिस्टर्ड टूर एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन में मनोज ध्यानी अध्यक्ष व पंकज शर्मा बने महामंत्री

रजिस्टर्ड टूर एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन में दिनेश बहुगुणा अध्यक्ष व पंकज शर्मा बने महामंत्री
ऋषिकेश- रजिस्टर्ड टूर एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन का
गठन कर आज सर्वसम्मति से कार्यकारिणी चुन ली गई। यात्रा बस अड्डे स्थित संयुक्त रोटेशन के कार्यालय में रोटेशन के अध्यक्ष मनोज ध्यानी की अध्यक्षता में आहुत महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से दिनेश बहुगुणा को अध्यक्ष चुन लिया गया।जबकि उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी नवीन मोहन व अप्रेश पंचभैया और महासचिव का महत्वपूर्ण दायित्व पंकज शर्मा को सौंपा गया।संयुक्त सचिव राजेश खंडूरी,
मीडिया प्रभारी रवि कुमार जैन, एवं कोषाध्यक्ष भारत शर्मा को बनाया गया है।कार्यकारिणी में संरक्षक पूर्व राज्य मंत्री एवं वरिष्ठ व्यवसाई संदीप गुप्ता ,सनत शास्त्री एवं देवेश डोभाल को बनाया गया है।कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में सुनील उनियाल जगमोहन सिंह बग्गा,मनोज साहल, चैतन्य प्रसाद सिलस्वाल को चयनित किया गया है।बैठक में संयुक्त रोटेशन के पूर्व अध्यक्ष सुधीर राय,प्रभारी मदन कोठारी,अजय बधानी, प्रशासनिक अधिकारी बृजभानु गिरी, वरिष्ठ व्यवसाई विनोद भट्ट एवं प्यार सिंह गुनसोला उपस्थित थे।