कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सी एम एस को दिया ज्ञापन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सी एम एस को दिया ज्ञापन
ऋषिकेश- राजकीय चिकित्सालय के संविदा कर्मचारियों के हक हकूक की लड़ाई के लिए कांग्रेस आगे आई है। ऋषिकेश से सरकारी अस्पताल को कोविड हॉस्पिटल बनाए जाने के बाद बिना बीमा हुए ही संविदा कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डालकर सेवा दे रहे हैं।इस मामले पर आज दोपहर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य चिकित्साधिकारी को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजकीय अस्पताल के माध्यम से अस्पताल में तैनात संविदा कर्मियों की सुरक्षा की दृष्टि से उनके बीमा व उनकी नियमित नियुक्ति करवाये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में कोविड वार्ड बनाया गया है जिसमें अधिकतर संविदा कर्मियों को कार्य पर लगाया है।संविदा कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना से पीड़ित मरीज़ों की देखरेख कर रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के समय कार्य कर रहे सभी संविदा कर्मियों की सुरक्षा को देखते हुऐ उनका अन्य रेगुलर कर्मियों की तरह बीमा होना चाहिये व राजस्थान सरकार की तर्ज़ पर मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से ऐसे कोरोना वीरों की सेवा को देखते हुऐ इनकी नौकरी को छ: माह में रेगुलर करवाने की सरकार से सिफ़ारिश होनी चाहिये ।ज्ञापन सौंपने वालों में कार्यकारी महानगर अध्यक्ष कांग्रेस शिव मोहन मिश्र, ऋषिकेश,प्रदेश सचिव कांग्रेस मदनमोहन शर्मा,पूर्व प्रदेश सचिव अरविन्द जैन व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप जैन शामिल थे ।