दून इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन संस्थान में आयोजित हुई ई पोस्टर प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

दून इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन संस्थान में आयोजित हुई ई पोस्टर प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
ऋषिकेश- श्यामपुर स्थित दून इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में आयोजित हुई ई पोस्टर प्रतियोगिता का परिणाम आज घोषित कर दिया गया। संस्थान के बीएड विभाग की ओर से 2 से 4 जून तक ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें तमाम छात्र छात्राओं ने बेहद उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
कोविड19 को लेकर आयोजित हुई ई पोस्टर प्रतियोगिता में बीएड द्वितीय सेमेस्टर के छात्र -छात्राओं ने बेहद खूबसूरती के साथ अपने मनोभावों को पोस्टर के माध्यम से रेखांकित किया। प्रतियोगिता संयोजक श्रीमती संगीता शर्मा ने बताया कि कोरोना क्या है भारतीय परिपेक्ष में उसका निदान और कोरोना की चुनौतियां वर्तमान परिपेक्ष्य में उसका समाधान दो विषयों पर छात्र छात्राओं को अपने मनोभावों का प्रस्तूतीकरण करना था जिसमें वह पूरी तरह से सफल रहे।शकुंतला ने भीड़-भाड़ से अकेला भला सावधानी से कोरोना टला , प्राची ने सुरक्षा जीवन का अर्थ है सुरक्षा बिना सब व्यर्थ है जैसे स्लोगन के माध्यम से लाँक डाउन के पालन की अपील की साथ ही तेजेश्वरी नेगी ने कविता के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। उन्होंने बताया प्रथम पुरस्कार रेशमा राणा,द्वितीय पुरस्कार साहिबा, तृतीय पुरस्कार अमृता ने प्राप्त किया। इसके अलावा प्राची व अंजलि कंडवाल ने सयुंक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। इस अवसर पर विभाग के एचओडी डॉ देवेंद्र सिंह तथा समस्त स्टाफ मेंबर्स नम्रता , संदीप्ति,रचना रावत, विश्र्वेश्वरी साहू ने छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता को सराहा ।संस्थान के संस्थापक केशव मोहन अग्रवाल तथा डायरेक्टर संजय कुकशाल ने बीएड के छात्र-छात्राओं की पहल को सराहा व सभी से लाँक डाउन के पालन की अपील की।