वीडियो कॉम्पिटिशन व ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित

वीडियो कॉम्पिटिशन व ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित

ऋषिकेश-श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी व डी०एन०ए० लैब, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में वीडियो क्लिप कंपटीशन व क्विज का आयोजन किया गया।
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के समन्वयक व कार्यक्रम के संयोजक प्रो जी के ढींगरा ने बताया कि वीडियो क्लिप कॉम्पिटिशन का विषय “वैश्विक महामारी लॉकडाउन के दौरान पर्यावरण पुनर्जनन” था। जिसमें सम्पूर्ण देश व राज्य भर से अलग अलग महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में पर्यावरण में आये सुधार विषयक पर छात्रों द्वारा विवेचना की गई व छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण में आ रहे सुधार पर वीडियो के माध्यम से प्रकाश डाला तथा अपने विचारों का आदान-प्रदान किया।
डीएनए लैब के वैज्ञानिक डॉ नरोत्तम शर्मा ने बताया कि वीडियो कॉम्पिटिशन में निर्णायक समिति में महाविद्यालय के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग की फैकल्टी शामिल रही।सर्वसम्मति से सेंट जेवियर कॉलेज, जलपाईगुड़ी के माइक्रोबायोलॉजी 4 सेमेस्टर की छात्रा प्रकाशा लामा को प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने अपनी वीडियो में बताया कि पर्यावरण की हमारी जिम्मेदारी है और इसको हमको ही बचना होगा। छत्तीसगढ़ यूनिवर्सिटी की बी एस सी फाइनल ईयर के छात्र अंजन सिंह को द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि मानव ने अपने फायदे के लिए जो पर्यावरण से छेड़छाड़ की है वह आज सभी के लिए नुकसानदेह साबित हो रही है इसलिए अगर हम अब नहीं सम्भले तो कभी नहीं सम्भल पाएंगे । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश एम एल टी की छात्रा अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।उन्होंने बताया कि लॉक डाउन की वजह से गंगा व अन्य नदियों का पानी बिल्कुल साफ हो गया हैं ।इसका मतलब मानव चाहे तो हमारी नदियां प्रदूषण रहित हो सकती है।क्विज के आयोजन सचिव डॉ दयाधर दीक्षित के कहा कि पर्यावरण सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज कॉम्पिटिशन में मात्र 24 घंटे में रिकॉर्ड 491 लोगो द्वारा प्रतिभाग किया जिसमें 60 % सही उत्तर देने वालो को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो सुधा भारद्वाज ने बताया कि वर्ष 2019 में डीएनए लैब देहरादून के साथ महाविद्यालय द्वारा एक समझौता किया गया है जिसके तहत यह संयुक्त प्रीतियोगिता आयोजित की गई।वीडियो क्लिप प्रतियोगिता में 37 छात्रों ने व क्विज कॉम्पिटिशन में मात्र 24 घंटे में रिकॉर्ड 491 लोगो द्वारा प्रतिभाग किय। प्रीतियोगिता में सफिया हसन, देवेंद्र भट्ट, शालिनी कोटियाल, अर्जुन पालीवाल, नरेश सिंह और विवेक राजभर आदि द्वारा सहयोग दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: