ऑनलाइन क्विज कंपटीशन में बुजुर्गों ने दिखाया उत्साह

ऑनलाइन क्विज कंपटीशन में बुजुर्गों ने दिखाया उत्साह
ऋषिकेश- लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल एवं स्टाक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बुजुर्गों के लिए आयोजित ऑनलाइन क्विज कंपटीशन में.सैकड़ों वरिष्ठ लोगों ने प्रतिभाग किया।
लायंस क्लब रॉयल के अध्यक्ष लविश अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में मेक मय एल.एम.एस. के अंकित गर्ग का विशेष सहयोग रहा जिन्होंने इस प्रतियोगिता को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म दिया।
स्टॉक फाउंडेशन के अध्यक्ष निशांत मलिक ने बताया कि लायंस क्लब रॉयल एवं स्टॉक फाउंडेशन द्वारा पूर्व में भी ऋषिकेश के बच्चों के लिए एक ऑनलाइन ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया था जिसमें 500 से अधिक बच्चों ने पार्टिसिपेट किया था व उसी क्रम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया है।
क्विज कंपटीशन के संयोजक धीरज मखीजा, विनय आडवाणी, सुमित चोपड़ा, धीरज अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा कुछ दिन बाद की जाएगी।लायंस क्लब रॉयल के पूर्व रीजन चेयरपर्सन लायन सुशील छाबड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष डॉ हरीश धींगड़ा , गोपाल नारंग , रविराज मखीजा, डीके अग्रवाल, हीरालाल छाबड़ा , जगमोहन अरोड़ा आदि ने भाग लिया।