सुपर संडे को एक्शन में दिखी महापौर ,बाजारों का कराया सैनेटाइजेशन

सुपर संडे को एक्शन में दिखी महापौर ,बाजारों का कराया सैनेटाइजेशन

साप्ताहिक बंदी पर निगम के अमले के साथ घंटों तक अभियान में जुटी रही मेयर

ऋषिकेश- सुपर संडे को महापौर अनीता ममगाई एक बार फिर से एक्शन में नजर आई।इस बार उनका एक्शन बाजारों में दिखा।जहां उन्होंने मोर्चा संभालते हुए नगर के तमाम प्रमुख बाजारों को सैनेटाइजेशन कराया। शहर के व्यापारियों द्वारा महापौर से अनलॉक वन में बाजार में लोगों की बड़ती गतिविधियों के मद्देनजर ऐतिहातन सैनेटाइजेशन कराने का आग्रह किया गया था। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए महापौर आज सुबह ही मोर्चे पर डट गई और तमाम प्रमुख बाजारों एवं यहां पड़ने वाले आश्रमों और धर्मशालाओं में सैनेटाइजेशन कराया।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में एतिहात बरती जा रही है। इसके लिए नगर निगम लोगों की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को शहर के तमाम प्रमुख बाजारों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। महापौर अनिता ममगाई की अगुवाई में नगर निगम अमले ने
सैनिटाइजर टैंकर और फॉगिंग मशीनो के साथ मुख्य बाजार में छिड़काव किया। हरिद्वार रोड़,त्रिवेणी घाट बाजार, रेलवे रोड, मुखर्जी मार्ग ,देहरादून मार्ग सहित विभिन्न बाजारों में निगम प्रशासन की ओर से आज सप्ताहिक अवकाश पर जोरदार तरीके से सैनेटाइजेशन कराया गया। इसके पूर्व भी शहर में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा चुका है। लेकिन मार्केट क्षेत्रों में लोगों के बढ़ती भीड़ को देखते हुए सैनिटाइजेशन के कार्य को दोहराया गया।
मेयर ने दुकानों के बाह सेनेटाइजर का छिड़काव की कमान खुद संभाली। क्षेत्रवासियों से घरों से बाहर न निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की ।महापौर ममगाई ने बताया कि अनलॉक वन में अब सरकार का ध्यान लोगों की परेशानियों को दूर करने के साथ अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पूरी तरह से बाजारों को खोलने पर है। आने वाले दिनों में शहर के बाजारों में भी लोगों की आवाजाही और बढ़ेगी जिसके लिए आज बाजारों को पूरी तरह से सैनेटाइजेशन कराया गया है।आगे भी यह अभियान समय-समय पर निरंतर जारी रहेगा।इस दौरान पार्षद गुरविंदर सिंह, राजपाल ठाकुर, पवन शर्मा, हितेंद्र पवार,राजेश भट्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: