बहादुरी के साथ कोरोना की जंग जीतने वाले अमन तिवारी का हुआ ग्रैंड वैलकम

बहादुरी के साथ कोरोना की जंग जीतने वाले अमन तिवारी का हुआ ग्रैंड वैलकम
ऋषिकेश- कोरोना संक्रमण से लड़ाई जीत घर लौटे अमन तिवारी का आशुतोष नगर स्थित उनके निवास पर आज जबरदस्त स्वागत किया गया।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह सहित विभिन्न राजनैतिक, व्यापारिक ,सामाजिक संगठनों के साथ पत्रकारों ने एक बहादुर योद्वा की तरह कोरोना के खिलाफ बेहद साहस के साथ जंग लड़ने के लिए अमन के जज्बे की मुक्त कंठ से सराहना की।युवा समाजसेवी प्रतीक कालिया ने जानकारी देते हुए बताया शनिवार को पुलिसकर्मियों सहित शहर की विभिन्न संस्थाओं ने वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना के खिलाफ साहस के साथ जंग लड़ने वाले अमन तिवारी का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया ।इस दौरान कोतवाली प्रभारी रितेश शाह , वरिष्ठ पत्रकार हरीश तिवारी , कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला , हितेंद्र पवार , जयंत जोशी , गुड्डू सिंह आदि मोजूद रहे।आपको बता दें कि कोराना पाजिटिव होने के बावजूद अमन तिवारी का होसला बिल्कुल नही डगमगाया था।उसने एम्स में उपचार के दौरान कोविड 19 से लड़ने का जो जज्बा दिखाया वो साहस विरले लोगों में ही होता है। उसने एक वीडियो जारी करके बहादुरी के साथ अन्य लोगों को भी कोविड 19 के खिलाफ जिंदादिली से लड़ाई लड़ने का संदेश दिया था।उसकी इस मुहिम को हजारों लोगों ने सोशल मीडिया में जमकर सलाम किया था।