राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल को आया गुस्सा, खटकाया फोन

राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल को आया गुस्सा, खटकाया फोन
ऋषिकेश- चंद्रभागा पुल से होकर गुजर ना वाहन चालको को बेहद भारी पड़ रहा है।
इन दिनों गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश के चंद्रभागा पुल पर गड्ढों के भरान का काम किया जा रहा है।लेकिन निर्माण कार्य की सुस्त रफ्तार लोगों की मुश्किल बड़ाये हुए है।इसकी चपेट में आकर राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल को आज उस वक्त गुस्सा आ गया जब चंद्रभागा पुल से गुजरते वक्त वहां चल रहे निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही के चलते उनकी गाड़ी फस गई। करीब 15 मिनट तक दायित्वधारी मंत्री गाड़ी में ही फंसे रहे।इस दौरान धूल मिट्टी के गुबार और लंबे ट्रैफिक जाम से उन्हें भी दोचार होना पड़ा। काफी दैर तक फंसे रहने के बाद गाड़ी से उतरकर उन्होंने निर्माण कार्य का जायजा लिया और अपने कार्यालय पहुंचते ही एन एच सहायक अभियंता मृत्युंजय शर्मा को फोन कर निर्माण कार्य में हो रही लेटलतीफी पर अपनी नाराजगी जताई। राज्यमंत्री उन्हें अवगत कराया कि निर्माण में लेट लतीए वाहन चालको को भारी पड़ रही है। पिछले 2 दिनों में कई दुपहिया वाहन चालक इसकी चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हुए हैं।राज्य मंत्री से हुई वार्ता पर सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि अतिशीघ्र ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा ।