आर एस एस ने धूमधाम से मनाया हिन्दू साम्राज्य दिवस

आर एस एस ने धूमधाम से मनाया हिन्दू साम्राज्य दिवस
ऋषिकेश-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में हिन्दू साम्राज्य दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। संघ के क्षेत्र प्रचारक श्रीमान आलोक द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 750 कार्यकर्ताओं को और फेसबुक लाइव द्वारा हजारों लोगो को एक साथ संबोधित किया गया । परवादून ऋषिकेश व रुड़की, हरिद्वार जिला के हजारों लोगो को एक साथ तकनीकी रूप से जोड़ कर कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग की थी।जिसमें विभाग पूरी तरह से सफल रहा।
कार्यक्रम का कंट्रोल रूम रायवाला था।कार्यक्रम का संचालन संघ के विभाग प्रचार प्रमुख विपिन कर्णवाल ने किया। क्षेत्र प्रचारक आलोक ने वियतनाम का उदाहरण देते हुए बताया कि अमरीका जैसे शक्तिशाली देश से टक्कर लेने की प्रेरणा वियतनाम को भारत के एक राजा शिवाजी की युद्धनीति से मिली। वियतनाम के शासक ने कहा कि यदि शिवाजी वियतनाम में पैदा होते तो वियतनाम पूरे संसार में राज करता।क्षेत्र प्रचारक ने कहा कि जेष्ठ शुक्ल त्रयोदशी को सन 1670 में छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ था ।शिवाजी ने इस दिन को अपना नाम न देकर सम्पूर्ण हिन्दू समाज को समर्पित कर दिया था और अखंड भारत के सम्पूर्ण हिन्दू समाज को जोड़ने और हिन्दू समाज को उनका गौरव प्रदान करने के लिए जेष्ठ शुक्ल त्रियोदशी को नाम दिया हिन्दू साम्राज्य दिवस। शिवाजी के व्यक्तित्व को गढ़ने का काम उनकी माता जीजा बाई ने गर्भावस्था व उनके बाल्यकाल से ही तपस्या के रूप में किया ।क्षेत्र प्रचारक आलोक ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विश्वास है कि भारत के हर घर की नारी जीजा बाई के समान है जो भारत के हर बालक को शिवाजी के समान वीर देशभक्त और सम्पूर्ण समाज का रक्षक बना सकती है। आलोक ने कहा कि संघ का स्वयंसेवक शिवाजी महाराज को आदर्श मानकर हिन्दू समाज के संगठन तथा समाज के गौरव के लिए काम करता है ।संघ के स्वयंसेवक की माता भी जीजा बाई से कम नहीं जिसको पता है कि मेरा बेटा राष्ट्रहित हेतु कठिन मार्ग को चुन कर संघ का स्वयंसेवक बना है।
क्षेत्र प्रचारक आलोक ने बताया की आज देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है।लाखो लोगो की भूख और आसरे का सहारा संघ के स्वयंसेवक बने।स्वयंसेवक के घर की मताओ व बहनों ने बड़े स्तर पर मास्क और भोजन बनाकर समाज की सेवा की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विद्या भारती ने देश भर में अपने स्कूल कोरेंटीन सेंटर के लिए सरकार को दिए। बच्चो को ऑनलाइन शिक्षा देने का काम संघ के स्वयंसेवको ने किया। समाज की हर प्रकार की सहायता के लिए संघ के स्वयंसेवक गांव गांव गली गली खड़े है। विभाग प्रचार प्रमुख विपिन कर्णवाल ने कहा कि समाज में उत्साह व उमंग और समरसता हेतु संघ के स्वयंसेवक अविरल राष्ट्रसेवा करते रहेंगे।
हिन्दू साम्राज्य दिवस के कार्यक्रम में अध्यक्षता आचार्य कैलाश घिल्डियाल ने की तथा कार्यक्रम में विभाग संघचालक रामेश्वर , अनुज विभाग कार्यवाह ,शरद विभाग प्रचारक,सुदामा सिंघल, प्रवीण,रोहिताश प्रमुख रूप से ऑनलाइन रहे।