तीर्थ नगरी मेंं जारी रहेगी सदैव समाज सेवा-नीरजा गोयल

तीर्थ नगरी मेंं जारी रहेगी सदैव समाज सेवा-नीरजा गोयल

ऋषिकेश-कोरोना संकट को करीब ढाई महीने होने को हैं मगर सामाजिक संगठन और समाजसेवी लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। कोई गरीबों के लिए राशन बांट रहा है तो कोई कोरोना वारियर्स की सुरक्षा के लिए मास्क सैनिटाइजर और पीपीई किट बांट रहा है।तीर्थ नगरी में गरीब, असहाय लोगों की मदद का लक्ष्य लेकर अन्तर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्लयेर नीरजा गोयल नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा समाजसेवाा के कार्यो में लगातार जूटी हुई हैं। अपनी बहन नूपुर गोयल के साथ मिलकर सहयोगीअंशुल गोयल, आशीष शर्मा, दीपक और अन्य सहयोगियों के पिछले ढाई माह में जहां उन्होंने 800 परिवारों को भोजन और राहत सामग्री पहुंचाई वहीं दिव्यांगो की मदद के लिए व्हीलचेयर और बैसाखी भी संस्था द्वारा उपलब्ध कराई।इन सबके बीच अनलॉक वन में प्रशासन द्वारा दी गई छूट के बाद उन्होंने संस्था के माध्यम से रोटी बैंक की सेवा भी शुरू कर दी है। जिसके तहत बड़ी संख्या में नगर की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट पर असहाय एवं निर्धन लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराकर भोजन वितरित किया जा रहा है। नीरजा ने बताया कि यह तमाम जनकल्याणकारी कार्य आगे भी लगातार इसी प्रकार जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: